रिपोर्ट : विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में ईद उल फितर (ईद) को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई।
बैठक में शांति समिति के एक एक कर सभी सदस्यों ने अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने मस्जिदों/ईदगाहो के आस पास पूरी साफ सफाई, विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति, पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने हेतु नगर आयुक्त गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल गया, कार्यपालक अभियंता विद्युत शहरी को निर्देश दिया। अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी फायर ब्रिगेड के वाहन को तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 0631-2222253 है।
शांति समिति के गणमान्य व्यक्तियों ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखा जाय। जिला प्रशासन आमजनों से अपील करता है कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें। अफवाहों पर ध्यान न दें। ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि ईद की नवाज सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होते हुए गया गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी तथा सबसे अंतिम ईद की नवाज कर्बला पंचायती अखाड़ा में सुबह 10 बजे होगी
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025