डॉ. रामजी शरण राय
दतिया, मध्यप्रदेश।
अनुसूचित जाति महाकुंभ ग्वालियर में सहभागी बनने हेतु दतिया जिले से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के चयनित ग्रामों से प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों व सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स, छात्र छात्राओं, जन सेवा मित्र सहित ग्रामीण महिला-पुरुषों को श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्वयक व रामजीशरण राय संचालक स्वदेश नवांकुर संस्था ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार के निर्देशन में आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को अनुसूचित जाति महाकुंभ का आयोजन मेला ग्राउंड परिसर ग्वालियर में किया जा रहा है। जिसमें अनेक जिलों से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं व सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं, मेंटर्स आदि सम्मिलित रहेंगे।
महाकुम्भ में प्रमुख रूप से बृजेन्द्र कुमार, पीयूष राय, बलवीर पाँचाल, अंकित दाँगी, अखिलेश अहिरवार, सरिता शर्मा, आयुष राय, जन सेवा मित्र मोहनी परिहार, प्रीति शिवहरे, शिवा राय, पुष्पेन्द्र बघेल, अभय दाँगी, अमित गौतम, दशरथ शिवहरे सहित 58 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। उक्त जानकारी अशोककुमार शाक्य ने दी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025