ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय अनु॰ जाति, अनु॰ जनजाति एवं बुद्धिष्ट भारतीय जीवन बीमा निगम,कर्मचारी कल्याण संघ, कानपुर के तत्वावधान में ऐतिहासिक स्थल नानाराव पार्क में भारत रत्न बाबा साहब डा0बी0आर0अम्बेडकर की 132वीं जयंती एवं संगोष्ठी का आयोजन रखा गया। संतोष कुमार महासचिव ने डा0 बी0आर0अम्बेडकर द्वारा दिये गए मंत्र शिक्षित हो, संगठित हो, संघर्ष करो पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखे और यह भी बताने का प्रयास किया कि बाबा साहब जिस कारवां को विषम परिस्थितियों में अनेकों कठिनाईयों का सामना करके इस स्थिति तक लाये वह किसी भी स्थिति में पीछे नहीं जाना चाहिए और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। संगोष्ठी में कल्याण संघ के पदाधिकारी जगजीवनराम, संतोष कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, रघुनंदन प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद ,राम अवध, सुरेन्द्र गौतम, राकेश कुमार, संत राम, योगेंद्र कुमार, स्वतंत्र कुमार, अजय कुमार, सतीश कुमार संखवार, सुनील कुमार, राम आसारे,आर सी राही, अशोक तिवारी, हरिप्रसाद, राम जी, तथा संघ के सदस्य व निगम के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे । जगजीवन राम द्वारा संगोष्ठी के समापन की किया गया । संगोष्ठी में भारी संख्या में लोगों नें अपनी सहभागिता दर्ज की और डा॰बी॰ आर॰अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने को शपथ ली ।संतोष कुमार महासचिव, (अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति एवं बुद्धिष्ट भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ), कानपुर
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025