वक्ताओं ने कहा -अंबेडकर के विचारों पर चलकर ही देश व समाज की तरक्की संभव।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर जिले के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी द्वारा दल के राजेंद्र आश्रम स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत सरकार में प्रथम कानून मंत्री बने तथा भारतीय संविधान को बनाकर देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने का मार्ग दिखाया। इस अवसर पर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित चैनपुर गांव में भी शिक्षक सुरेश कुमार दास की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जबतक उनके विचारों पर अमल नहीं किया जाएगा तबतक देश व समाज की तरक्की संभव नहीं हो सकता है। वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा ली गई 22 प्रतिज्ञाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे विषमतामूलक संस्कृति को समाप्त करने के पक्षधर थे।इस मौके पर स्थानीय मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा, अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवनाथ पासवान, विनोद दास, नंदकिशोर प्रसाद शर्मा, जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा जिले के बाराचट्टी के दिवनियां एवं डोभी प्रखंड के मंझियावां गांव में भी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025