सरकार की नीतियों के विरोध में नौजवान बेरोजगार पदयात्रा ग्रीन पार्क चौराहे से निकाली।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
सफाई कर्मचारी व संविदा कर्मचारियों को अस्थाई रूप से भर्ती कराने व ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने को लेकर 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार की नीतियों के विरोध में नौजवान बेरोजगार पदयात्रा ग्रीन पार्क चौराहे से मंडल आयुक्त कार्यालय तक उत्तर प्रदेश स्वच्छ कार महासमिति के प्रदेश महामंत्री कमल बाल्मीकि के नेतृत्व में पहुंची! नौजवान बेरोजगार पदयात्रा मैं मुख्य अतिथि सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व किदवई नगर लोकसभा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता उपस्थित हुए! सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहां की संविदा व ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर समस्त सफाई कर्मचारियों को स्थाई रूप से भर्ती किया जाए निवास कर रहे सफाई कर्मचारियों को कालोनियों का मालिकाना हक प्रदान किया जाए, सफाई कर्मचारियों के बच्चों को स्वावलंबी बनाए जाने हेतु स्वरोजगार योजना को ध्यान में रखते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कम से कम मूल्यों पर दुकानें मंडी कराई जाएं, पति को संभाल कर पुरानी पेंशन लागू किया जाना नगर निगम कर्मचारियों के घर परिवार के लिए आकस्मिक चिकित्सा हेतु कैशलेस योजना लागू करें! ज्ञापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मैकू खोटे, प्रदेश महामंत्री कमल बाल्मीकि, प्रपंच हर भवन, रमेश चंद वर्षा, सुरेश चंद्र का, प्रसाद आनंद काशीराम सागर मुकेश गहरवार, जितेंद्र आजाद इत्यादि लोग मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025