Tranding

जिले अंतर्गत सभी थानों में सिक्योरिटी कैंप लगाकर 4 हजार बेरोजगारों की बहाली होगी:-भर्ती अधिकारी

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बिहार की कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जिले अंतर्गत पड़ने वाले सभी थानों में सिक्योरिटी कैंप लगाकर 4 हजार युवकों की बहाली होने का रास्ता साफ हो गया है,इसकी सहायता से गरीब,शिक्षित,पुरुष बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगी। इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान, उपेंद्र नाथ वर्मा में सभी थानाअध्यक्षों को इस संबंध में,किस थाने में किस तारीख को आयोजित होगी,इससे संबंधित आदेश निर्गत कर दिया है। इसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती अधिकारी सह कमांडेंट,लक्ष्मी नारायण सिंह ने संवाददाता को बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है। उन्होंने संवाददाता को बताया के कंपनी में लगभग 3 लाख 70 हजार लोग कार्यरत हैं,वही 4 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है,इसके लिए सभी थाना परिसर में शिविर कैंप का आयोजन किया गया है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा जवानों के 2700 पद,सुरक्षा सुपरवाइजर के 800 पद,जबकि जीटीओ अधिकारी के 500 पदों पर नियुक्ति होगी। इन सब नियुक्तियों के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष होगी। नियुक्ति होने के बाद सभी आवश्यक कागजातों की जांच होगी,उसके बाद परीक्षा ली जाएगी। एस पी,उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थाना अध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को परिसर में आयोजित होने वाले एसआईएस के भर्ती संबंधित विधि व्यवस्था संधारण के लिए सतर्कता मुल्क कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। भर्ती अधिकारी सह कमांडेंट,लक्ष्मी नारायण सिंह ने संवाददाता को बताया कि जिले के इनरवा थाना परिसर में 10 अप्रैल,बलथर थाना परिसर में 11 अप्रैल,सिकटा थाना परिसर में 12 अप्रैल, कंगाली थाना परिसर में 13 अप्रैल, मैनाटांड़ थाना परिसर में 14 अप्रैल,पुरुषोत्तमपुर थाना परिसर में 17 अप्रैल,भांगहा थाना परिसर में 18 अप्रैल,मानपुर थाना परिसर में 19 अप्रैल, शिकारपुर थाना परिसर में 20 अप्रैल,मझौलिया थाना परिसर में 21 अप्रैल,चनपटिया थाना परिसर में 22 अप्रैल,साठी थाना परिसर में 23 अप्रैल,सहोद्रा थाना परिसर में 24 अप्रैल,गौनाहा थाना परिसर में 25 अप्रैल, मटियारिया थाना परिसर में 26 अप्रैल,लौरिया थाना परिसर में 27 अप्रैल,गोपालपुर थाना परिसर में 28 अप्रैल को आयोजित होगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
84

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025