ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा बहुत से जिला के डीएम और एसपी का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है।जिसमें इस जिले के भी जिला पदाधिo एवं पुलिसअधीक्षक का भी स्थानांतरण हो गया है,इसी क्रम में इस जिला के जिलाधिकारी, कुंदन कुमार का तबादला सरकार ने कर दिया है,इसके साथ ही बेतिया के एसपी,उपेंद्र नाथ वर्मा का भी तबादला कर दिया गया है, इस जिला के जिला के डी एम, कुंदन कुमार स्थानांतरित होकर पूर्णिया के जिलाधिकारी बनाए गए हैं,जबकि एस पी,उपेंद्र कुमार वर्मा को सहरसा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गृह विभाग के संयुक्त सचिव,दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण जिला का जिला पदाधिकारी बनाया गया है,सुपौल के एसपी, डीअमरकेश को बेतिया जिला का पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। इन दोनों पदाधिकारियों को अभिलंब ही कार्य निर्मित होकर अपने नए स्थान पर योगदान करना होगा, जो पदाधिकारी इस जिले में डीएम और एसपी के पद पर स्थानांतरित होकर आए हैं, उन्हें भी जल्द ही योगदान करना होगा। विभागीय नियमों के अनुसार, स्थानांतरण व पदस्थापन सरकारी नियम के अनुकूल हर 3 वर्ष के अंतराल पर होता रहता है,मगर विशेष परिस्थिति में भी स्थानांतरण/पदस्थापन किया जा सकता है।सरकारी नौकरी में, स्थानांतरण एवं पदस्थापन सरकार के नियमों केअनुसार होना अनिवार्य है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025