डॉ० शाह आलम
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना उसका बाजार पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की फरियाद तथा प्राप्त शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज थाना उसका बाजार पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके तथा महोदय द्वारा थाना उसका बाजार का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष उसका बाजार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान थानाध्यक्ष उसका बाजार व थाना उसका बाजार के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025