नवनीत त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
जनपद के मिठौरा विकास खण्ड के टीकर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचण्डी महायज्ञ के आठवें दिन में रामनगर से आए रामलीला कलाकारों द्वारा सबरी प्रेम का सजीव मंचन किया गया जिसे देखकर उपस्थित दर्शक आनंद विभोर हो गए ।
महायज्ञ के आठवें दिन में रामलीला का प्रारंभ भगवान राम लक्ष्मण की आरती से हुआ । रामलीला में आरती के बाद पंचवटी का सीन दिखाया जाता है जहां पर रावण की बहन सूर्पनखा भगवान को देख कर मोहित हो जाती है और शादी का प्रस्ताव रखती है। सूर्पनखा के बार बार अपनी प्रस्ताव रखने पर लक्ष्मण जी उसका नाक कान काट देते हैं जिससे वह क्रुद्ध होकर अपने भाई रावण के पास जाती है ।रावण पंचवटी आकर माता सीता का हरण कर लेता है ।दोनों भाई सीता माता को खोजते हुए शबरी के आश्रम पहुंचते हैं जहां पर शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश देते हैं ।इस अवसर पर यज्ञाचार्य राहुल पाण्डेय, ग्राम प्रधान परसौनी अनिल जोशी सहित ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रधान टीकर सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, बिनीत पाण्डेय, जमालुद्दीन, दिनेश सिंह, कृष्णमोहन लाल श्रीवास्तव,अर्जेश सिंह,दीनदयाल, प्रदीप शर्मा,दीपक जायसवाल प्रधान खोस्टा, गिरिजेश गुप्ता, संतोष शर्मा,सूरज पाण्डेय,कविन्द्र पाण्डेय आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025