शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
मुस्लिम समुदाय का रमजान का पवित्र महीना के तीसरे जुमे में नमाजियों की पूरे शहर के सभी मस्जिदों में अपार भीड़ उमड़ते हुए देखी गई,सभी मस्जिदों में नमाजियों को शांतिपूर्वक नमाज अदा करने के लिए विशेष इंतजाम किया गया था,जिससे सभी नमाजी आसानी से नमाज अदा कर सके। मस्जिदों में वजू बनाने के लिए पानी नमाज पढ़ने के लिए चटाई,कालीन,जानमाज कीअच्छी प्रबंध थी। नमाजियों को शांतिपूर्वक नमाज अदा करने हेतु अच्छे माईक,साउंड बॉक्स का भी इंतेजाम किया गया था ताकि मस्जिद के पेशइमाम के द्वारा पढ़े जाने वाले पाक कुरान के आयतों को सुना जा सके और नमाज की प्रक्रिया को सही ढंग से अदा किया जा सके। मस्जिदों और उसके बाहर के जगहों में नमाजियों को नमाज अदा करने के लिए,भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वेलेंटियर्स काम कर रहे थे,जो नमाजियों को बैठने के लिए जगह का इंतजाम कर रहे थे।
निश्चित समय सीमा पर,मस्जिदों के पेश इमामों के द्वारा पवित्र रमजान से संबंधित जकात, फीतरा,सदका संबंधित कुछ आवश्यक बातों की जानकारी दी गई,इसके बाद से खुत्बा पढ़ना शुरू किया गया,खुत्बा खत्म होती ही जुमे की नमाज शुरु हो गई जो 10 मिनट के अंदर ही समाप्त हो गई,इसके बाद मौजूद सभी नमाजीगण पेश इमाम के दुआ मांगने के साथ सभी लोग हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगने लगे,पेश इमाम के द्वारा दुआ मांगने पर सभी नमाजियों ने आमीन कहीं।
मुख्य नमाज खत्म होने के बाद सभी नमाजी अपने अपने तौर पर बाकी नमाज कोअदा किया। सभी मस्जिदों के इमामो के द्वाराअपने दुआ में देश की तरक्की,खुशहाली,देश में अमन चैन,शांति,सद्भाव,आपसी प्रेम,भाईचारा को बनाए रखने के लिए दुआ मांगी गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025