सभी से इस मुबारक मौके पर शिरकत की गुजारिश - इजहार हुसैन
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रहमतो और बरकतों का माहे महीना रमज़ान में हर तरफ इबादत और दुआओं का सिलसिला जारी है। वहीं मस्जिदों में तरावीह की नमाज मुकम्मल मुकम्मल अन करीब है। हर मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में खूनीपुर चौराहा स्थित मस्जिद शेख जुड़ावन बख्श के सरपरस्त व निगरा अनवार हुसैन के ज्येष्ठ पुत्र इजहार हुसैन ने बताया है कि 8 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मस्जिद शेख जुड़ावन बख्श में तरावीह की नमाज बडे़ ही अदब-एहतराम के साथ मुकम्मल होगी। इजहार हुसैन ने बताया कि लगभग 35 वर्षों से मस्जिद में तरावीह की नमाज हमारे पिता अनवार हुसैन द्वारा मुकम्मल करायी जाती रही है। परन्तु वर्तमान में हमारे पिता अस्वस्थ चल रहें हैं। इसी लिए हमारे पिताजी ने मस्जिद के देखरेख की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। इजहार हुसैन ने बताया कि तरावीह की नमाज 8 अप्रैल को मुकम्मल हो रही है। उन्होंने तरावीह की नमाज मुकम्मल होने पर सभी को बधाई देते हुए मुकम्मल तरावीह होने के मौके पर सभी से शिरकत की अपील की है। हुसैन ने बताया कि मस्जिद के सदस्य एवं सरपरस्त मोहम्मद आरिफ, अहमद शाह अब्दाली चुन्ना, राशिद हुसैन, मोहम्मद इमरान बंटी, सेराज हुसैन, मारूफ अहमद,मोहम्मद आकिब एवं मोहम्मद मुक्ताद्दीर आदि शामिल हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025