कुरान पाक मुकम्मल होने के अवसर पर इमाम साहब और कारी साहब को सबसे नायाब तोहफा मोबाइल फोन से नवाजा गया- पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में तराबी की नमाज में कुरान पाक मुकम्मल हुई। कारी शफीउल्लाह साहब ने तरावी की नमाज में कुरान पाक सुनाया। कुरान पाक मुकम्मल होने के इस अवसर पर एक मिलाद शरीफ का एहतेमाम किया गया।
जिसमें सबसे पहले कारी शफीउल्लाह साहब ने तिलावते कुरान पाक से प्रोग्राम का आगाज़ किया । उसके बाद अरमान निजामी, मुआज़्ज़म निजामी, हाफिज सुभान अल्लाह, अशरफ निजामी , मोहम्मद दानिश रजा अशरफी आदि लोगों ने एक बेहतरीन नात पढ़ी। प्रोग्राम के खुसूसी मेहमान नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के इमाम मौलाना असलम साहब का खिताब लोगों ने समाप्त किया। उन्होंने कहा रमजान उल मुबारक अल्लाह का दिया हुआ नायाब तोहफा है इस मुकद्दस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करना चाहिए जिससे हमारा रब राजी हो सके।
प्रोग्राम के आखिर में प्रोग्राम की सदारत कर रहे मौलाना मकबूल साहब ने कुरान पाक को आहिस्ता आहिस्ता व ठहर ठहर कर व समझ समझ कर पढ़ने की लोगों को सलाह दी। प्रोग्राम की निजामत मौलाना मकसूद साहब ने की।
उसके बाद कुरान पाक मुकम्मल होने के इस अवसर पर नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के सदर जनाब शाबान साहब, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के सेक्रेटरी जनाब अलाउद्दीन निजामी उर्फ बब्लू साहब, मछली मंडी के व्यवसायी शरीफ अहमद, वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार व सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी, के. डब्ल्यू. नाइस वॉटर के प्रबंधक हाजी जलालुद्दीन कादरी व उनके पिता डॉ सदरूद्दीन वारसी, इमरान निजामी, मोहम्मद फैज़, मुनव्वर निजामी, कदीर निजामी, शमीम अहमद, अयान अहमद निजामी आदि लोगों के साथ-साथ सभी मुक्तदियों ने कारी सफीउल्लाह साहब, नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना असलम साहब व सभी उलमा हजरात को तहे दिल से मुबारकबाद पेश किया व नायाब तोहफों से नवाजा। नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के सेक्रेटरी अलाउद्दीन निजामी ने इमाम साहब व कारी साहब को सबसे कीमती तोहफा मोबाइल फोन से नवाजा। प्रोग्राम के आखिर में खुसूसी दुआ का एहतमाम किया गया जिसमें कौम व मिल्ल्त के साथ-साथ अपने मुल्क में अमन व शांति के लिए खुसूसी दुआ की गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025