मुखिया की अध्यक्षता में हुई थाना परिसर में पंचायत।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में रामनवमी मेले के दौरान दो गांवों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद आज स्थानीय थाना परिसर में मुखिया छोटू दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने का निर्णय लिया गया। पंचायत में पंचों द्वारा निर्णय लिया गया कि रामनवमी मेले के दौरान दो गांवो के बीच में झगड़ा गलत है तथा आपस में भाईचारा का संबंध बनाकर रखने की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में किसी भी कार्य को करने के पूर्व प्रशासन से स्वीकृति लेना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर दोषी करार दिए जाएंगे तथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंचों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि जिन व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा दर्ज की गई है उन पर उचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई करें। बैठक में उपस्थित लोगों में जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव, रामरतन गुप्ता, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र पासवान, मुशर्रफ़ खान, नज्जू खान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सरपंच गिरजा पासवान, विजय पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025