मोबाइल, पिस्टल व बाइक बरामद
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी थाना की पुलिस ने ट्रक चालक से लूट व छिनतई मामले में भलुआचट्टी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल ,एक पिस्टल व दो बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील कुमार उर्फ कैला ग्राम खैरा एवं दुलेश्वर सिंह ग्राम डांग का रहने वाला है इस आशय की पुष्टि करते हुए बाराचट्टी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि बीते 19 मार्च 2023 की रात 2:30 बजे के करीब भलुआचट्टी स्थित एक होटल के किनारे खड़े ट्रक चालक दिलीप कुमार यादव से छह अपराधियों ने मिलकर मारपीट करने लगे तथा हथियार का भय दिखाकर उसे 10हजार नगद, मोबाइल व पे फोन का पासवर्ड ले लिया तथा चालक के खाते का रकम अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया।पीड़ित चालक दिलीप कुमार इसी थाना क्षेत्र के गोसवान गांव का रहने वाला है। जिन्होंने तत्काल बाराचट्टी थाना में सूचना देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आज अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत दो अभियुक्तों को भलुआ चट्टी के निकट से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025