शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)विहार।
मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट बेतिया ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन,सुरक्षा से संबंधित कुछ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और समूहों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने काआयोजन,बागीचा रेस्टोरेंट बरवत के सभागार में किया,साथ ही कार्यक्रम में "पर्यावरणीय संतुलन और उसके विकल्प" पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, वरिष्ठ समाजकर्मी,जेपी सेनानी भाई नंदलाल ने की,साथ ही मंच का संचालन,आलमगीर हुसैन, संयुक्त सचिव,राष्ट्र सेवा दल, बिहार ने किया। मुख्य वक्ता, ए. के.मिश्रा,वरीय पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विषय प्रवेश कराते हुए वरिष्ठ पत्रकार,डा0अमानुल हक, अध्यक्ष "मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट " बेतिया ने कहा कि ट्रस्ट अपने गठन के प्रारंभिक काल से ही पर्यावरण,शिक्षा,चिकित्सा, स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक कामों में उत्कृष्ट और साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों,समूहों,छात्र-छात्राओं, महिलाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से हर वर्ष इस तरह के सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है,जिसमें आप सबों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है, आशा है कि भविष्य में भी ऐसा ही मिलता रहेगा। कार्यक्रम में, रविन्द्र कुमार "बौद्ध",विशाल टाइल्स एण्ड मार्बल इंडस्ट्रीज, औद्योगिक क्षेत्र बेतिया को भवन निर्माण में लकड़ी के विकल्प के रूप में आर.सी.सी.जंगला, चौखट एवं एफ.आर.पी.दरवाजे की खोज और इसके प्रचार प्रसार तथा समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए अंगवस्त्र ओढ़ाकर,साथ में प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह डा.एजाजअहमद, सचिव,सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन सह अधिवक्ता,सिविल कोर्ट, बेतिया को भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। निरोजा ग्रीन फाउंडेशन के निदेशक,डा नीरज कुमार गुप्ता को भी पर्यावरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये भी ट्रस्ट की तरफ से अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस क्षेत्र में सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न महानुभावों को भी अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और जेपी सेनानी भाई नन्दलाल, कुमारी अनुष्का,संत जोसेफ स्कूल के संजय कुमार,ग्राम प्रगति संस्था के बिन्दा देवी,नारी जीर्णोद्धार, बेतिया वगैरह को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण का भी पुनीत कार्य किया,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से पूरे बेतिया शहर मे 500 पेड़ लगाये गेय। सभी वक्ताओं ने सामुहिक रुप से विश्व में बढ़ते पर्यावरणीय संकट पर गंभीर चिंता जताई,साथ ही इसके निवारण के लिए प्राकृतिक संसाधनों के फिजूल दोहन पर अविलंब रोक लगाने पर जोर दिया। मौके पर ट्रस्ट के निर्देशक, शाहीन सबा,अक्षय कुमार, रिपु मिश्रा,अशोक सम्राट ,पंकज कुमार सहित सैकड़ो गणमानय व्यक्तियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025