280 ठेला खोमचा वालों को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पीछे किया जाएगा शिप्ट।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
नगर निगम परीक्षेत्र को ठेला खोमचा मुक्त बनाने के बारी-बारी से नो वेंडर जोन घोषित किया जाएगा जिन रोडो को नो वेंडर जोन घोषित कर दिया गया है पुनः उन रोड़ पर अवैध तरीके से लगने वाले ठेला खोमचा वालो पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आज नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए की राजघाट पुल से आजाद चौक तक सड़क के दोनों तरफ कोई भी ठेला खोमचा नहीं लगेगा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पीछे बनाए गए दुकानों में स्थाई तौर पर 280 वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा जिससे रोड पर जाम की समस्या से निजात मिल सके आमतौर पर रोड पर जाम की समस्या ठेला खोमचा से ही होता है नगर आयुक्त ने कहा कि जिन ठेला खोमचा वालो दुकानों में शिफ्ट किया जायेगा उनको बार कोट उपलब्ध करवाया जायेगा जिससे समय समय पर जांच किया जाएगा जांच के दौरान कोई अवैध तरीके से दुकान लगाए हुए पाया जायेगा तो उनके खिलाप कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला डूडा पीओ विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025