ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कानपुर की थोक कपड़ा बाजार हमराज कॉन्प्लेक्स सहित 05 टावरों में आग लग जाने से व्यापारी समाज का बहुत भारी नुकसान हुआ किसी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं आई यह ईश्वर की कृपा है। विधायक के रुप में,सरकार का प्रतिनिधि होने के कारण से,मैं मौके पर मौजूद हूं!जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने त्वरित युद्ध स्तर पर एक्शन लेते हुए,इस आग को फैलने से रोक दिया।55 से 60 गाड़ियां फायर बिग्रेड की मौजूद है लखनऊ से भी हेवी उपकरण मंगाकर नियंत्रण किया जा रहा है
परंतु पीड़ित व्यापारी समाज के लिए हम सब की संवेदना है।प्रथम प्रयास है कि उठते धुएं पर भी, तुरंत नियंत्रण हो जाए
तत्पश्चात जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी सुरेंद्र मैथानी विधायक
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025