शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
जिले के तीन प्रखंड,चनपटिया बेरिया व ठकराहां से होते हुए उत्तर प्रदेश(यूपी) तक सीधा संपर्क स्थापित होने हेतु भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 4 लेन की सड़क बनेगी,जिससे दूरी काफी कम हो जाएगी,इस सड़क का निर्माण 29.22 किलोमीटर लंबी होगी,इस फोरलेन सड़क निर्माण हेतु सारी कागजी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस कार्य हेतु जिला भू अर्जन कार्यालय में इसको लेकर भूमि संबंधित कागजात व खतियान की डेटाबेस तैयार की जा रही है,ताकि भूमि अधिग्रहण का कार्य में किसी तरह की गतिरोध नहीं हो,निर्बाध रूप से इस फोरलेन में पडने वाली जमीन का अधिग्रहण किया जा सके। जिले के मनुआपुल से यूपी के तमकुही राज एनएच 28 तक फोरलेन सड़क के निर्माण होना है,इसमें पश्चिम चंपारण जिले के दो दर्जन से ज्यादा गांव के खतियान का नकल जरूरी है, जिसे जिला के राजस्व अभिलेखागार से उपलब्ध कराना है। भारतमाला परियोजना के तहत होने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के खेसरा पंजी और नक्शा एवं तैयार करने का कवायद शुरू कर दी गई है।
फोरलेन ₹3 हजार करोड़ की लागत से तैयार होगी। भारतमाला परियोजना के तहत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 727 से जिले के मनुआपुल से तमकुही तक 29.22 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के निर्माण होगी। फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से जिले से यूपी तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। लोगों को कम समय में बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं दीवारावर्ती इलाके का विकास भी होगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025