सर्व समाज के हितों की लड़ाई के लिए सदैव अग्रहणी रहते थे ओमप्रकाश पासवान: डॉ विमलेश पासवान
दलितों एवं पिछड़ो के मसीहा थे ओमप्रकाश पासवान: सुनील पासवान
मानीराम के पूर्व विधायक स्व० ओमप्रकाश पासवान की 27 वीं पुण्यतिथि डॉ० भीमराव अंबेडकर बालिका इंटरमीडिएट कालेज प्रतापपुर,सिंहोरवा में बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मानीराम के पूर्व विधायक स्व० ओमप्रकाश पासवान पासवान का आज 27वीं पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सर्व प्रथम बांसगांव लोकसभा के पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभावती पासवान, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ० विमलेश पासवान, मानीराम के पूर्व विधायक चन्द्रेश पासवान, चरगांवा विकास खण्ड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान, जंगल कौड़िया के पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह, चरगावां के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पूर्व पार्षद महेश पासवान, राजेन्द्र पांडेय,असजद खान उर्फ डिस्को आदि लोगों ने स्व० ओमप्रकाश पासवान के स्मृति पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि क्षेत्र के जनता के प्रति सदैव समर्पित रहते थे हमारे पूज्यनीय पिता स्व० ओमप्रकाश पासवान जो सभी के सुख-दुख में सदैव अग्रणी रहते थे और हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे। बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने कहा कि स्व० ओमप्रकाश पासवान सर्व समाज के हितों की लड़ाई के लिए सदैव अग्रहणी रहते थे।चरगांवा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा ओमप्रकाश पासवान जी दलितों एवं पिछडो के मसीहा थे। इस अवसर पर पासी समाज के जिलाध्यक्ष भोलानाथ पासवान,सुभाष दुबे,विकास चौबे,मनीष सिंह,पंकज लोचन मिश्र,अंजित पासवान, ओपी यादव, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025