नवनीत त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
जनपद के चौक थानाक्षेत्र के परसौनी गांव की एक विवाहिता का शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के मामले में लड़की के पिता के लिखित शिकायत पर शनिवार को चौक पुलिस ने पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
मृतका जरीना के पिता मुस्ताक अहमद निवासी कोटवा टोला भगड़ा थाना घुघली ने थानाध्यक्ष को शनिवार को दिए तहरीर में लिखा है कि उसकी बेटी की निकाह नौ माह पूर्व 21 जुलाई 2022 को परसौनी निवासी जमशेद के साथ हुई थी ।निकाह के एक माह तक केवल संबंध अच्छा चला उसके बाद उसकी बेटी को पल्सर मोटरसाइकिल दहेज न मिलने के कारण ताने व मारपीट का सामना करना पड़ता था ।बेटी के साथ उसके पति,सास,ससुर,जेठानी व देवरानी सभी लोग मिलकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे और शुक्रवार को सभी लोग मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दिए । घटना की जानकारी गांव के लोगों ने उन्हें दिया जबकि आरोपित पक्ष शव को दफनाने की फिराक में था ।
थानाध्यक्ष चौक विजय बहादुर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पति जमशेद सहित सास नूरजहां, ससुर जहीरुद्दीन, जेठानी शरजहा, व देवरानी रेशमा पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।विवेचना के बाद अतिशिघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया जाएगा ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025