कहा-नक्सल प्रभावित इलाके के महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हमारा मकसद
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के सौजन्य से स्वयंसेवी संगठन मजदूर किसान विकास संस्थान के द्वारा स्थानीय जी. एस. मैरिज हॉल सोभ में चल रहें दस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया I इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट आमोद कुमार के द्वारा समापन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आये डिप्टी कमांडेंट आमोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है l सशस्त्र सीमा बल नक्सली विरोधी के साथ-साथ मेडिकल सिविक एक्शन एवं वेटरनरी सिविक एक्शन प्रोग्राम करती रहती है। इसके अलावा नवयुवकों व युवतियों के लिए भी बहुत सारा ट्रेनिंग के माध्यम से उनको स्वाबलंबी बनाने के लिए प्रयास कर रही है l उन्होंने बताया कि बीते 17 मार्च 2023 से 10 दिवसीय ब्यूटीशियन कोर्स शुरू हुआ था तो आज उसकी समापन हो रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि इस ट्रेनिंग की माध्यम से आप सभी लाभान्वित हुए और आने वाला दिन में और इस तरह की नई-नई ट्रेनिंग दिलाकर उनका भविष्य को अच्छा मार्गदर्शन और खुद कैसे अपना स्वाबलंबी होना इसके बारे में हर वक्त सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रयास किया जा रहा है l इस अवसर पर उपप्रमुख सोनाबली यादव, विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, संस्था के सचिव रामदेव प्रसाद समेत अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025