शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय शहर के मीनाबाजार छोटारमना में कोल्हू ब्रांड के नकली सरसों तेल का पैकिंग करने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर खुलासा किया है। नकली तेल पैकिंग के धंधे में शामिल कारोबारी पुलिस को चकमार देकर भागने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस दौड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार धंधेबाज शहर के इंद्राचौक निवासी, विकास कुमार उर्फ विक्की बताया गया है,पुलिस ने मौके से 60 पीस टीन बक्सा,नकली रैपर व अन्य सामान को जब्त किया है। नगर थानाअध्यक्ष राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि धंधे में शामिल विकास कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नगर थानाअध्यक्ष ने आगे बताया कि विक्कीअपने दुकान में नकली सरसों का तेल पैकिंग कर उसे मार्केट में बेचाता था।पुलिस सूत्रों के अनुसार कोल्हू ब्रांड सरसों तेल बनाने वाली कंपनी का पहले बेतिया में 30 ट्रक माल बिकाता था,इधर बिक्री घटकर 10 ट्रक पर आ गया था,मगर पूर्व की भांति ही बिक्री दिखाई जा रही थी।
इस मामले में बेतिया के थोक व्यवसाई कंपनी को सूचना दी कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है, आप लोग कार्यवाही करें। सूचना पर कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर, सुनील शर्मा कानपुर से बेतिया पहुंचे,छानबीन करने पर पता चला कि विकास कुमार उर्फ विक्की नकली पैकिंग कर के जिले के विभिन्न दुकानों में नकली कोल्हू ब्रांड का सरसों तेल बेच रहा है,इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी,तब नगर थाना के दरोगा,अशोक साह,प्रशिक्षण दरोगा नरेश कुमार, मिथिलेश कुमार,अनुज कुमार ओझा ने छोटा रमना में छापामारी का नकली सरसों तेल की टीन, अन्य सामानों को जप्त किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025