Tranding

लोकतंत्र को बंधक बनाकर तानाशाही नहीं चलेगी.अरविंद मुकुल

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट।

मुजफ्फरपुर, बिहार।

राहुल गांधी को साजिश के तहत सजा दिलवाने, संसद की सदस्यता समाप्त करवाने के साथ लोकतंत्र को बंधक रखकर देश मे तानाशाही थोपने के ख़िलाफ़ जिला कांग्रेस कमिटी, मुजफ्फरपुर ने एकदिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम श्री अरविंद कुमार मुकुल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में गांधी चौक, छाता बाजार स्थित गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष आज दिनांक 26.03.23 को किया।

सत्याग्रह कार्यक्रम में उपस्थित साथियो को पुरजोर शब्दो से आह्वाहन करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल जी ने कहा कि केंद्र में विराजमान एक तानाशाह सरकार लोकतंत्र को समाप्त कर देश मे तानाशाही कायम करना चाहती है पर जिला कांग्रेस कमिटी केंद्र के इस नापाक मंसूबे को कभी सफल नही होने देगी अपने आंदोलनात्मक कार्यक्रम के द्वारा।

श्री मुकुल जी ने कहा कि तपस्वी राहुल जी केंद्र सरकार की नाकामी, भरस्टाचार, अडानी के विरोध में लगातार संसद से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद कर रहे थे,

इसी के फलस्वरूप उन्हें साजिशसन पहले सजा दिलवाई गई फिर चुपचाप सदस्यता समाप्त करा दी गई जबकि कोर्ट ने 30 दिन की उन्हें मोहलत दी थी।

मुकुल जी ने आशा व्यक्त किया कि उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट यथाशीघ्र उनकी सजा को रद्द करते हुए संसद की सदस्यता को बहाल करेगी ताकि संसद में मोदी सरकार के काले कारनामो को राहुल जी उजागर करते रहे।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर सत्याग्रह कार्यक्रम में जिले के प्रमुख कांग्रेसकर्मी सुरेश शर्मा 'नीरज', सूरज दास, डॉ महताब आलम सिद्दीकी, मयंक कुमार मुन्ना, केदार सिंह पटेल, मुकेश त्रिपाठी, निशरूद्दीन अहमद उर्फ छोटे, पूर्व डिप्टी मेयर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कौशल, रिज़वान अहमद एजाजी, नवल किशोर शर्मा, कौशल किशोर चौधरी, प्रो शम्भू राम, खुर्शीद आलम, विनोद चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा, मिथिलेश राम, संजू सिन्हा, कुणाल सहाय, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रीमती आशा देवी, गणेश जी, मो जावेद खान, प्रभात चंद, विक्की चौधरी, प्रिंस कुमार, मो सफीकुल, मोजिककीर रहमान, सुजीत कुमार, नवल साहनी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Karunakar Ram Tripathi
78

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025