नवनीत त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
नगर पंचायत चौक स्थित थाना परिसर में सोमवार को राम नवमी एवं रमज़ान के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष चौक विजय बहादुर ने किया तथा संचालन पुलिस उपनिरीक्षक यशवंत किरणेंदु चौधरी ने किया ।
सोमवार को आयोजित शांति कमेटी की बैठक में उपस्थित क्षेत्र वासियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष चौक विजय बहादुर ने कहा कि चैत्र राम नवमी का त्यौहार परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा ।लेकिन पर्व को पर्व के तरह ही मनाएं अराजकता फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल अपने थानाध्यक्ष या हल्के के दारोगा को फोन पर दें जिससे उनके विरुद्ध समय से कार्रवाई किया जा सके साथ ही थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस कड़ाई के साथ निपटेगी ।
इस अवसर पर हल्का दारोगा जितेंद्र तिवारी,यशवंत किरणेंदु चौधरी,पंकज पाल, बाबूलाल भारती सहित कांस्टेबल संजय राय, सुधीर यादव सहित ग्राम प्रधान रमेश साहनी,नेसार अंसारी,नरसिंह कुमार, इन्देश यादव ,जमालुद्दीन,दिनेश गुप्ता,सुदर्शन यादव,मनीष पासवान,गोरख पासवान पवन वर्मा,ऋषिकेश पटेल,बबलू सिंह,आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025