शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस शिप मेला 2023 के तहत आईटीआई कैम्पस बेतिया में एक दर्जन नियोक्ताओं ने प्रशिक्षुओं के चयन के लिये अन्तर्विक्षा ली।अन्तर्विक्षा के लिये लगभग 365 अभ्यर्थी शामिल हुए,जिसमे फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अधिकांश अभ्यर्थी शामिल रहे।नियोक्ता मंडली ग्रुप में जयश्री शुगर मिल मझौलिया,न्यू स्वदेशी सुगर मिल नरकटियागंज के अलावे नव विहार फर्टीलाइजर,शिव शक्ति फर्टीलाइजर तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर के नियोक्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी।समारोह को संबोधित करते हुए आईटीआई बेतिया के प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि औधोगिक कार्य के लिये मेले में भाग लेने से आवेदकों को कई लाभ होते है।नियोक्ताओं को सही प्रतिभा को चयन में बल मिलता है,वही प्रशिक्षुओं को प्रत्यक्ष अवसर मिलता है।इस अवसर पर बेतिया आई टी आई के अनुदेशक जाहिद हुसैन,निशांत कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव,अविनाश कुमार,सूरज कुमार,कुंदन कुमार, मुन्नुरंजन,नव भारत फ़र्टिलाइज़र के गोपाल मिश्रा,शिव शक्ति फर्टीलाइजर के विकास रंजन, नरकटियागंज से आये लायजन ऑफिसर शामिल रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025