शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण कुंदन कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ-साथ बेचन अवरुद्ध हो करने का निर्देश दिया है इसमें बैरिया,मझौलिया, सिकटा,नौतन,बगहा के चिकित्सा पदाधिकारी के नाम शामिल हैं।
जोगापट्टी के भी वेतन अवरुद्ध करने,बगहा 1 के सीडीपीओ को बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण वेतन स्थगित कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक में इसका निर्देश दिया है। अपने बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार के बीमारियों के लिए उपयुक्त दवा सही समय पर उपलब्ध कराने है। सिविल सर्जन बेतिया को सभी पीएचसी और स्वास्थ केंद्र में रोगियों के बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था करने के साथसाथ,दवा,सुई,सलाइन ऑ ओक्सीजन,मरहमपट्टी,करने का आदेश दिया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025