ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिजली समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने बेतिया के मनसा टोला में एक ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र की शुरुआत किया है, इसके शुरू हो जाने से ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए मोतिहारी अब नहीं जाना पड़ेगा इसके कारण ट्रांसफर बनने में काफी लेट होती थी,जिसके वजह से लोगों के बिजली आपूर्ति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,विद्युत विभाग को इसके प्रारंभ हो जाने से काफी सहूलियत मिली है। ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र में प्रतिदिन दो से तीन ट्रांसफर बन पाएंगे,यहां पर 63केभी100 केवी के ट्रांसफॉर्मर का प्रिपेयरिंग होगी
इस बाबत संवाददाता को कार्यपालकअभियंता,मनीष केक्षय ने बताया कि अब जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी, ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के 1 घंटे के अंदर ट्रांसफर बदलकर लगा दिया जाएगा,जिससे विद्युत आपूर्ति निर्बाध होती रहेगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025