बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर बटोरी तालियां
रिपोर्ट-सलमान अहमद
प्रयागराज,उत्तर प्रदेश।
किड्स वंडरलैंड स्कूल का भव्य वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। करामत की चौकी स्थित स्कूल में टीचर्स, स्टॉफ और बच्चों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दे खूब समां बांधा और तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इकबाल एकेडमी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चित्रकार तलत महमूद ने स्कूल के टॉपर्स मो. हिफज़ान, मो. अहद, सिदराह सहित अन्य बच्चों को इकबाल अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया। तलत महमूद ने बताया कि इकबाल एकेडमी के अध्यक्ष एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी ने स्कूल के बच्चों की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा था कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और तभी उन्होंने टॉपर्स बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए एकेडमी की ओर से इकबाल अवार्ड देने की घोषणा किया था। इस दौरान
स्कूल की प्रिंसिपल सानिया नसीम सिद्दीकी एवं मैनेजर इंजीनियर नसीम सिद्दीकी ने जेम्स ऑफ केडब्लुएस, बेस्ट टीचर्स, हार्ड वर्किंग, मोस्ट फ्रेंडली, मोस्ट डेडिकेटेड, मोस्ट रेगुलर टीचर आफ दा इयर अवार्ड से अध्यापक अध्यापिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में अमित शुक्ला, सरवर सुल्ताना, निसार अहमद एवं श्रीवास्तव सर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।
सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसिपल सानिया नसीम एवं मैनेजर इंजीनियर नसीम सिद्दीकी ने बधाई देते हुए अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025