शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
जिले के अंतर्गतअभी ऐसे बहुत से जर्जर,शौचालयविहीन विद्यालय हैं,जहां शौचालय नहीं हैं,जहां पर छात्र/छात्राओं को सोच करने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,जिसको बनवाना अति आवश्यक है।इसी को देखते हुए जिला परिषद ने अपने निधि से ऐसे स्कूलों में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, बालिकाओं वाली स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर पहले फेज में शौचालय निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। यह निर्णय जिला परिषद बोर्ड ने लिया है। जिला परिषद के अध्यक्ष, निर्भय कुमार महतो ने संवाददाता को बताया कि फिलहाल बगहा, नरकटियागंज, बेतिया अनुमंडल के 40 विद्यालयों में लगभग 4:50 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है,इसकी स्वीकृति भी मिल गई है,शीघ्र ही एजेंसी के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा,ऐसा हो जाने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं को शौचालय की सुविधा मिल जाने से कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अपनी नित्य प्रक्रिया से लाभान्वित होंगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025