विनोद विरोधी
गया, बिहार।
मानववादी संगठन अर्जक संघ के तत्वाधान में जिले के बोधगया प्रखंड के वकरौर स्थित मोर्या बिहार होटल में अर्जक पद्धति से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ।जिले के जाने-माने मानववादी विचारक डॉ राजकुमार बौद्ध के प्रपौत्र व विद्यानंद प्रसाद के सुपुत्र अंकित कुमार का विवाह बोधगया के मोचारिम गांव निवासी यश:कायी रंजीत प्रसाद की पुत्री प्रीती कुमारी के साथ संपन्न हुआ। संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता की अध्यक्षता में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में जिला मंत्री सह पत्रकार विनोद विरोधी ने वर-वधू को प्रतिज्ञापन कराया ।इस अवसर पर प्रसिद्ध जादूगर स्व. सियाराम महतो ने जादू कला का प्रदर्शन कर तंत्र मंत्र व पाखंड का भंडाफोड़ किया। वही वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों में भिखारी अर्जक,रामकृष्ण प्रसाद शिक्षक, देवनंदन प्रसाद आदि ने वर-वधू को उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम में शिक्षिका शशि प्रभा ने मानववादी वैवाहिक गीतों के माध्यम से व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता पैदा की।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025