ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ जिलाधिकारी विशाख एवं नगर आयुक्त जीएन शिवरप्पा ने शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में, विधायक के प्रयासों से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
विधायक ने बताया कि शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क को लगातार 2 फेस में डेवलप कराया जा रहा है जिसमें 1 फेस में पाथवे, रोलर स्केटिंग, प्लांटेशन का कार्य एक करोड़ की लागत से कराया जा रहा है।जिलाधिकारी विशाल ने नगर आयुक्त से कहा कि पूरे पार्क का एक लेआउट प्लान बना लीजिए और उसके अनुसार चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, स्टेट लेवल का स्केटिंग ग्राउंड तथा वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं लाइटिंग व्यवस्था, टॉयलेट व्यवस्था आदि समुचित कार्यों को प्लान कर लीजिए।ऐसी कल्पना के साथ पार्क विकसित का कार्य जोरों पर चल रहा है।
विधायक ने बताया कि शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में जॉगिंग ट्रैक के बन जाने से,महिलाएं बच्चे,नौजवान, बुजुर्ग प्रातः काल उठकर, एवं शाम को भी मॉर्निंग और इवनिंग वॉक कर सकेंगे तथा जॉगिंग ट्रेक के किनारे किनारे, ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे आदि लगाए जाएंगे, जिससे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो और स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025