ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
सरकार की उज्जवला योजना के लाभ से विशेषकर महिलाएं लाभान्वित हो रही है,दूरदराज इलाकों की महिलाएं भी इससे लाभ उठा रही हैं। इन महिलाओं को लकड़ी,उपला,किरासन तेल से अब खाना नहीं बना कर उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर चूल्हा की मजा उठा रही हैं। इन महिलाओं को खाना बनाने के क्रम में दुआ से आंख नहीं खराब हो रहा है,और ना ही बर्तन ज्यादा काला हो रहा है,जिसको धोने व माजने में काफी समय लगता था,अब आसानी से बर्तन धो भी रही हैं,साथ ही धुआं से भी उनको मुक्ति मिल गई है। संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि अभी जिला में 5 लाख 4 हजार 250 सेअधिक बीपीएल परिवारों की महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिल चुका है। महिलाओं को जिन गैस एजेंसी ने जितनी मात्रा में उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर,चूल्हा देकर महिलाओं को लाभान्वित किया है,उनमें इंडेन ने 1लाख 82 हजार 014,भारत गैस ने 1लाख 1हजार 750 तथा एच पी ने 2लाख 20 हजार 486,बीपीएल परिवार की वंचित परिवारों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है,जल्दी उन लोगों को भी उज्जवला योजना के लाभ से लाभान्वित करा दिया जाएगा।जल्द ही इस योजना से लाभान्वित होने वाली बीपीएल परिवार वालों की महिलाओं की संख्या इस जिला में बढ़कर 7 लाख से अधिक होने की संभावना है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025