Tranding

बिल्थरारोड में शिक्षक की हत्या में शामिल अंतर्जनपदीय लुटेरा शिवम यादव पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

धनंजय शर्मा

बलिया। आज आजमगढ़ में पुलिस की गोलियों से मुठभेड़ में घायल 20 वर्षीय लूटेरा शिवम यादव को आजमगढ़ पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया शिवम यादव चार लूट की घटनाओं में आजमगढ़ सहित बलिया जिले के उभांव थाने में कई लूट की घटनाओं सहित शिक्षक हत्या में वांछित था।

आपको बताते चले की थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो थानों की चार बड़ी लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अंतर्जनपदीय शातिर शिवम यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने न केवल अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, बल्कि उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लूट के आभूषणों की बिक्री से प्राप्त ₹5700 नगद तथा अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किए। अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ नगर ने घटना के संबंध में बताया कि जनपद की पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों में भय का वातावरण व्याप्त है। इसी क्रम में आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय शामिल लुटेरे शिवम यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा 315बोर, एक खोखा कारतूस, एक मिसफायर जिंदा कारतूस तथा लूट के आभूषणों की बिक्री से ₹5700 नगद बरामद किए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात ग्राम बाग लखराव, तमशा नदी के किनारे बदमाश से मुठभेड़ की। इसमें शातिर लुटेरा शिवम यादव 20 वर्ष पुत्र बैजू यादव निवासी शनिचरा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार हुआ। शिवम यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त सभी वारदातों को अंजाम दिया था। लूटे गए आभूषण बेचकर जो रकम मिली थी उसमें से बचे हुए रुपया 5700 पुलिस ने बरामद कर लिए। एसपी ने बताया कि 06 दिसंबर 2025 आजमगढ़ कोठारा मुसहर बस्ती के पास विशाल यादव और उनकी भाभी से गले की चैन और कान की बाली छीन ली थी। 23 जुलाई 2025 को बलिया, उभांव थाना क्षेत्र से एक महिला का बैग व मोबाइल छीना गया, 16 सितंबर 2025 को बलिया के उभांव थाना क्षेत्र से ही एक महिला की गले की चेन छीनी गई। 16 सितंबर 2015 को बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति से अंगूठी और चेन लूटी गई। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। इस सभी घटनाओं से संबंधित मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। जिनका पर्दाफाश आज पुलिस ने कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के नेतृत्व में आज आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Karunakar Ram Tripathi
8

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025