शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक युवकअपने घर से काम पर जा रहा है तभीअचानक घर के पास बिजली का हाई वोल्टेज तार की चपेट मेंआने सेओमप्रकाश राम की मौके पर ही मौत हो गई।घटना लोरिया थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के वार्ड नंबर 3 की बताई गई है।मृतक की पहचान,महादेव राम के बेटे
ओमप्रकाश् राम के रूप में हुई है।आननफानन में परिजन उन्हें लॉरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया।ओमप्रकाश राम विवाहित थे,उनको दो छोटे बच्चे एक 5 साल का बेटा है,तीन साल की बेटी है। घटना के बाद पत्नी,लालसा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही लोरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरुद्ध कड़ीआपत्ति जताई है, बिजली की तार कई महीनों से झूल रही है,विभाग को कई बार इस की जानकारी दी गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित परिवार को बिजली विभाग मुवायेजा दे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025