शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
भूमि विभाग में एक महिला को सुप्तअवस्था में रात के समय घर में घुसकर अपराधियों ने सर में गोली मार दी,अपराधी में मंजूर गद्दी,अफलू यादव के साथ दो तीन अपराधी के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया,जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसका इलाज स्थानीय से पी पीएचसी में कराया गया,मगर डॉक्टर ने उसकी स्थिति दयनीय देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पीड़ित महिला योगापट्टी थाना क्षेत्र के खालवा टोला बडहरवा गांव निवासी, डोम चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी राजमती देवी के रूप में की गई है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए,जिनके सहयोग से घायल महिला को परिजन ने जीएमसीएच बेतिया में इलाज हेतु भर्ती कराया मगर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की दयनीय स्थिति देखते पटना रेफर कर दिया,घायल महिला को इलाज के लिए जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।घटना के जानकारी पुलिस को दे दी गई,मौके पर पहुंची जोगापट्टी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि महिला के सर पर एक गोली लगी है,उसकी स्थिति चिंता जनक है,मगर रास्ते में ही उसने दम तोड दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है,अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस खोज कर रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025