शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग 727 पर अमवामन झील के नजदीक हुए सड़क दुर्घटना में बेतिया से रक्सौल जा रही इराइज जीशान बस के चपेट में आने से पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत छपरा बाहर सुगांव के चरगाहा वृतिटोला वार्ड नंबर 8 निवासी बाइक चालक,धुरी पटेल के 27 वर्षीय पुत्र,भूषण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए,स्थानीय लोगों के सूचना पर थानाअध्यक्ष,अभय कुमार मौके पर पहुंच उक्त घायल को जीएमसीएच बेतिया भेजा, जहां इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई। संवाददाता को पता चला है कि युवक अपने ससुराल नवका टोला सेंवरिया आया था,वापस घर जाने के दौरान यह हादसा हुआ,दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025