शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय कुमारबाग ओ पी थाना क्षेत्र से एकआशीष कुमार,पिता,नारायण शाह, रानीपुर रामपुरवा निवासी हैं, जो बानूछापर में आभूषण का दुकान है,इनका पुत्र,आशीष कुमार नामक छात्र,जिसकी आयु 14 वर्ष थी,दो दिन पहले विद्यालय जाने के क्रम में, उसका अपहरण करके, उसका हाथ पैर बांधकर,आंख निकाल हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया। अपराधियों ने अगवा छात्र के परिजन को फोन कर ₹20 लख रुपए की फिरौती मांगी थी,समय पर नहीं देने पर जान से मार देने की आगाह किया था,नवी क्लास का छात्र, आशीष घर से स्कूल गया था,पर देर रात्रि तक नहीं लौट सका,पीड़ित पिता ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।फिलहाल बेतिया पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,यह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है,साथ में यह भी पता चला है कि मृतक के आंख को निकालने वाला लड़की का भाई है जो अपने तीन-चार दोस्तों से मिलकर प्रतिशोध की भावना से ग्रसित होकरआंख निकालने का काम किया है,जिसको वह पोखरा में फेंक दिया,पुलिस चारों को पड़कर पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस कप्तान डी अमरकेश ने, अपने कार्यालय में एक् प्रेस वार्ता आयोजन कर
इस घटना के पूर्ण रूप से जानकारी दी,साथ ही इस घटना कोअंजाम देने वालों अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके बारे में बताया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025