शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के एक 19 वर्षीय युवति को अपने प्रेमजाल में फंसा कर,यौनशोषण करता रहा,फिर इसके बाद उस युवती को एक्स्ट्रा में पहुंचा दिया। पीड़ित युवती ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि पीड़ित के प्राथमिक में दर्ज आरोपित,इनरवा बाजार निवासी,फिरोजआलम,29 वर्षीय पुलिस पड़कर जेल भेजा जाएगा।घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि पीड़ित युवती एक दुकान में काम करती थी,इस दौरान उसकी पहचान फिरोजआलम से हुई,वह दोस्ती के बहाने घर आने लगा,शादी का झांसा देखकर यौन शोषण करने लगा उसके बादआर्केस्ट्रा में अच्छी कमाई करने हेतु ले जाकर, काम करवाने लगा,वहां से मिलने वाली राशि को वह रख लेता था,बाद में आरोपित ने शादी से इनकार करना शुरू कर दिया। 5 सितंबर 2023 को पीड़ित अपने मां और बहन के साथ आरोपी के घर पहुंची, तो उसने कहा कि 21 सितंबर को शादी कर लेगा,लेकिन बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025