शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,मीना बाजार के गुप्ताआभूषण दुकानदार के यहां,मैं जया परवीन,उम्र 27 वर्ष,पति,आफताबआलम, साकिन,मनसाटोला,वार्ड नंबर 32,मुफस्सिलथाना की निवासी हूं। वैसे तो मैं पखनाहां,बैरिया की रहने वाली हूं,मगर एक जरूरी काम से यहां आई थी,मेरे साथ मेरी मां,रुबीना खातून,बहन रेजा परवीन,आभूषण खरीदने उक्त दुकान पर गई,जहां दुकानदार से मैं नेआभूषण दिखाने को कही,तो उन्होंने पूछा कि नगद पैसा है,तो मैंने कहा कि हां नगद पैसा है,इसी बीच मुझे शौचालय जाने की जरूरत पड़ गई,और मैं अपनी मां के बगल में अपना बैग रख कर शौचालय के लिए चली गई
लौट के आने पर देखती हूं कि मेरे मां के बगल में मेरा बैग नहीं है,मैंने बहुत खोजबीन की साथ ही दुकानदार से कहा कि सीसीटीवी कैमरा में देखें,मेरे बैग में से 70 हजार नगद रुपया के साथ दो कान की बाली थी,जो गायब हो गई है,
दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा में थोड़ी देर के लिए दिखाया, जिसमें नजर आया के कोई मेरे बैग से छेड़छाड़ कर रहा है, आगे नहीं देख पा सकी,तो गुप्ता आभूषण के मालिक ने कहा कि टेक्निकल एरर होने के वजह से सीसीटीवी कैमरा नहीं चल पा रहा है। हमारे बहुत और शोर शराबा,हल्ला गुल्ली करने के बाद कोई रास्ता नहीं निकल पाया,मेरी पूरीआशंका है कि दुकानदार ने ही मेरे बैग को गायब कर दिया है। मैं मजबूर होकर,मैं ने नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है,जिसका कांड संख्या 711/23 दिनांक 20/9/23 है,ताकि पुलिस प्रशासन से मेरी मददऔर न्याय भी मिल सके,साथ ही मेरे 70 हजार रुपया नगद और 2 कान की बाली की प्राप्ति हो सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025