शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बैरिया थाना के खड़ा पुल के पासऑटो में रखे शराब को शराब तस्कर सहित पकड़ा गया था,शराब को छोड़कर दुकान में सामान खरीदने चौकीदार को जाना बहुत महंगा पड़ गया,जब तक दुकान पर गए चौकीदारऑटो तक पहुंचता तब तक शराब तस्कर ऑटो से गायब हो गया। ऑटो में रखे गए शराब को उचक्कों ने लूट लिया।शराब तस्कर की पहचान,नगर के इंदिरा चौक वार्ड नंबर 15 निवासी,शिवजी प्रसाद के पुत्र रोहन प्रसाद के रूप में की गई है।बैरिया पुलिस ने रात रोहन को पासवान चौक से 87 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा था,उसकी सहयोगी राजा पटेल भागने में भी सफल हो गया। बैरिया पुलिस फरार तस्कर को पकड़ने में जुटी हुई है।सर्किट इंस्पेक्टर, उग्रनाथ झा ने संवाददाता को बताया कि मामले की जानकारी मिली है ,जांच की जा रही है,वहीं शराब तस्कर के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025