Tranding

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या,3 वर्ष पूर्व हुई थी शादी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

दहेज की खातिर विवाहिता अफसाना खातुन,उम्र 26वर्ष, की हत्या कर उसके शव को घर मे ही फांसी का रूप देकर शोर मचाया गया।विवाहिता के भाई,असलम मियां ने यह आरोप लगाया है।घटना दोपहर का समय बताया गया है।शेख मझरिया पंचायत के वार्ड नं.8 की है। विवाहिता के भाई असलम मियां की सूचना पर मझौलिया पुलिस हरक्क्त में आयी,शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष,अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि पटखौली गावं निवासी,विवाहिता के भाई असलम ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बहन को दहेज की खातिर उसके पति कलामुद्दीन मियां तथा ससुर रहमान मियां व अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी,साथ ही साक्ष्य को छुपाने के लिये शव को आत्महत्या का रूप देने के लिये घर मे रस्सी से लटका दिया।पुलिस के पहुंचते ही परिजन फरार हो गये।विवाहिता को एक ढाई साल का बेटा है,जिसे ससुराल वाले रोता छोड़ भाग गए,उसे विवाहिता के भाई,असलम अपने साथ ले गया,थाना अध्यक्ष,अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा। इन दोनों इस तरह की घटना पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तेजी से इस तरह की घटना घट रही है, मगर पुलिस प्रशासन है कि मूकदर्शक बनी रहती है,केवल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप देती है,लेकिन मुख्य अभियुक्त को पकड़ने से रह जाती है,जिससे इस तरह की घटना करने वाले मुख्य अभियुक्त का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है,सही समय पर सजा नहीं मिलने के कारण भी इस तरह की घटना दिन प्रतिदिन सुनने और देखने को मिल रही है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025