शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मुफस्सिल थाना क्षेत्रअंतर्गत आईटीआई गोड़वा टोला के बीजेपी नेता,सोनू कुमार की हत्या में पुलिस का बहुत ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है।बीजेपी नेता सोनू कुमारअपने बुरे चाल चलन के कारण,हवस का शिकारी,बलात्कारी, ब्लैकमेलर निकला। घटना के कुछ दिन पहले सोनू,सुजित ने दो नाबालिक लड़की जो रिश्ते में भतीजी लगती थी,के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर कर ब्लैकमेल कर रहा था, ताकि दोबारा फिर दुष्कर्म किया जा सके,जिसको लेकर युवती के दोस्तों ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बदले की भावना में इस घटना को अंजाम दिया।घटना में प्रयुक्त चाकू, ब्लारकारी नेता के मोबाइल के द्वारा बनाए गए वीडियो भी जब्त कर लिया गया है,साथ ही घटना कोअंजाम देने वाले दोनों युवकों के साथ बलात्कार सुजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।बलात्कारी मृत नेता के मौत के बाद बीजेपी के कई दिग्गज नेता बहुत ही शोरगुल करने के बाद उसका पक्ष लेकर प्रशासन पर गलत इल्जाम लगने,बदनाम करने की बात कर रहे थे,साथ ही बेतुकी बयान बाजी भी कर रहे थे,इस तरह की बलात्कारी बीजेपी नेताओं की उदाहरण पूरे देश में हजारों की संख्या में मिलेगी,मगर इन भाजपाई बेशर्म नेताओं को शर्मआता ही नहीं है,यह ध्रुव सत्य है कि सत्य कभी छुपता नहीं है, सच्चाई सामने आ ही जाती है।पुलिस नेअपने प्रेस वार्ता में मृतक की सच्चाई को बयां कर दिया है,जिससेआम जनता को इसकी जानकारी मिल गई। सच्चाई सामने आने के बाद सभी भाजपाई नेताओं की मुंह की खानी पड़ गई है। इस घटना को लेकर पूरे जिला में नरेंद्र मोदी,योगी,अमित शाह, गिरिराज सिंह,भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष,सम्राट चौधरी, स्थानीय सांसद,संजय जयसवाल,पूर्व उपमुख्यमंत्री, रेणु देवी जैसे भाजपा के सक्रिय नेताओं की कलई खुल गई है,शर्म से मुंह छिपा रहे है।मोदी का बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ की जुमले बाजी, नारेबाजी की हकीकत खुल गई है।भारतीय जनता पार्टी में ऐसे ही कुकर्मी लोगों को जगह दी जाती है। पूर्वजों ने बहुत पहले ही कह दिया था कि जैसी करनी वैसी भरनी की कहावत यहां चरितार्थ हो रही है।गलत काम का गलत ही अंजाम सुननेऔर देखने को मिलता आ रहा है। इस घटना के सारे सच्चाइयों,पहलुओं को उजागर करने में जिला पुलिस कप्तान डीअमरकेश,सदर एसडीपीओ,महताब आलम मुफस्सिल थानाअध्यक्ष,राकेश कुमारभास्कर साथ ही उनकी पुलिस बल की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025