गहलोत, पायलट, डोटासरा, जूली सहित कई ने दी बधाई
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान का चेयरमैन महबूब दीवान (एमडी) चोपदार को बनाया है। इस संदर्भ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर मीडिया को जानकारी दी।
वहीं एमडी चोपदार के अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान के चेयरमैन बनने पर पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने इन्हें शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक संदेश दिया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चौपदार को बधाई देते हुए कहा कि उनका अनुभव, समर्पण और प्रतिबद्धता अल्पसंख्यक विभाग को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नियुक्ति पर चौपदार को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि उनका अनुभव, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा अल्पसंख्यक विभाग को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएगा।
वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी चौपदार को बधाई देते हुए कहा कि मेरा विश्वास है कि वह समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर संगठन को मजबूत करेंगे। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी उनको बधाई प्रेषित की है।
देर रात तक लगा रहा बधाई देने वालों का तांता
वहीं कांग्रेस विधायकों, सांसदों, संगठन पदाधिकारियों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सेवाभावी लोंगों एवं वरिष्ठजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार एमडी चोपदार के वैशाली नगर जयपुर स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता देर रात तक लगा रहा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025