शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इमारतेशरिया बिहार,उड़ीसा, झारखंड,बंगालऔरऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले,उनके आह्वान परआगामी 29 जून को पटना के गांधी मैदान में पूरे बिहार से लाखों लाख की संख्या में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों का विशाल प्रदर्शन होगा,जो एक कीर्तिमान होगा।इसमें पश्चिम चंपारण जिला से भी हजारों हजार की संख्या में लोग अपनीअपनी सवारी, बस,गाड़ी,ट्रेन अन्य सवारियों से लोग पहुंच जाएंगे। यह प्रदर्शन भाजपा शासित मोदी के केंद्र सरकार के विरोध में होगा।भाजपा शासित मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल 2025 को जबरदस्ती पास करने के लिए कानून बना दिया है,जिसका विरोध पूरे राज्य,देश में हो रहा है। इस वक्फ संशोधन बिल 2025 के माध्यम से मोदी सरकार पूरे देश की वक्फ की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहती है, और इसे कॉर्पोरेट जगत से बेचना चाहती है,इसमें विशेष करअंबानीऔरअडानी से बेचने की संभावना बन रही है।भाजपा शासित मोदी की केंद्र सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि वक्फ की प्रॉपर्टी में हस्तक्षेप करें।
इन धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार को यह दिखाना है कि मुस्लिम समुदाय एक जिंदा कौम है,कभी भी इस कानून को नहीं मानेगा,चाहे जान की कुर्बानी करनी पड़े इसके विरोध में प्रदर्शन,धरना प्रदर्शन करेंगे,पूरे देश में इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा। इसको देखते हुए भाजपा शासित मोदी सरकार कोअंत में इस वक्फ़ संशोधन बिल 2025 को वापस लेना ही पड़ेगा,इसकेअलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है,जैसा कि किसान आंदोलन में देश की किसानों ने जो कुर्बानी दी उस को देखते हुए अपने इस बिल को वापस ले ही लिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025