धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया। उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने तथा कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत नगर स्थित सीयर पुलिस चौकी में संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में उपजिलाधिकारी ने सभी को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की।
हज़रत इमाम हुसैन और उनके ७२ शहीद साथियों की याद में, इस्लामिक कैलेंडर के प्रथम माह यौमे आशूरा में मनाए जाने वाले मोहर्रम में बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में ६७ ताजिया, २८ कर्बला में ३६ जुलूस निकाले जाते हैं ।
बैठक में एसडीएम ने क्षेत्र से आए ताजियेदारों से अपनी-अपनी समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराने को कहा। बैठक में अमुरतानी मोहल्ला बेल्थरा रोड, पशुहारी, चंदायर बलीपुर सहित कई गांवों में बिजली के नंगे तारों को लेकर समस्या रही। एसडीएम ने बिजली विभाग के प्रतिनिधि से बिजली के तारों को बदलने और उनकी जगह केबल लगाने हेतु निर्देशित किया।
दूसरी समस्या सफाई व्यवस्था को लेकर थी जिसके लिए एसडीएम ने बीडीओ से आवश्यक सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की असुविधा पर प्रशासन को सूचित करें।
कई गांवों में कच्चे चौक बनाते समय पुलिस की व्यवस्था की मांग की गई। बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष उभांव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हे शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की।
इस मीटिंग के दौरान चौकी प्रभारी सीयर चंद्रशेखर यादव ताजियेदार संघ के अध्यक्ष शाहिद कमाल, पूर्व प्रधान अब्दुर्रहमान, मंसूर अहमद, सभासद सद्दाम, सभासद नीलेश दीपू, सभासद परवेज हम्ज़ा "गुड्डू", सभासद नैय्यर, तनु, शमशाद, परवेज आलम, आदिल, राम मनोहर गांधी, मोहम्मद इरशाद, अली रजा, दानिश आफताब और मुमताज कोटेदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025