धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज 27.6.2025 को परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन बलिया में शुक्रवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त JTC आरक्षियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए सुझाव दिया गया। साप्ताहिक परेड में क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह, आरटीसी प्रभारी सन्तोष कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इसी क्रम में एसपी ने परेड ग्राउण्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व हो रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारें में भी जाना व समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण कार्यों को सम्पन्न कराने के लिये भी निर्देशित किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025