सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
वृक्षारोपण अभियान में 32वां पौधा हजरत इमाम हुसैन व उनके चाहने वाले की याद में वाहेगुरु दरबार गुरुद्वारा जटाशंकर में गुरुद्वारा प्रबंधक जसपाल सिंह द्वारा पौधे को लगाया गया।
सारे शहर में चर्चाएं आम है कि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के तत्वाधान में हुसैन की याद में बहुत बड़े पैमाने पर पौधा रोपण अभियान चल रहा है जो मोहर्रम की तीजा तक चलेगा अपने संबोधन में गुरुद्वारा के प्रबंधन समिति के सदर महान समाजसेवी रक्तदानी जसपाल सिंह ने कहा कमेटी महान कार्य कर रही है
इस कार्य के लिए इन लोगों के सम्मान में कोई शब्द नहीं है वाहेगुरु की शिक्षा से मैं इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी का शुक्रिया व्यक्त करता हूं।
मैं प्रयास करूंगा कि शहीदों के नाम पर पौधे की रक्षा करूंगा ताकि पौधा पूर्ण रूप से विकसित हो
कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा इमाम ए हुसैन की याद में चलाए जा रहे पौधो हर वर्ग धर्म सम्प्रदाय के लोगों में सम्मान मिले
क्योंकि हुसैन सबके लिए हैं इनकी शहादत सब के लिए है
हिंदू मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कहा पौधा रोपण कार्य हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता रहेगा
हमने पैगामे मोहब्बत की शमां जलाने का कार्य करते हुए मोहर्रम अमन व सद्भाव के साथ मनाये जाने का संकल्प लिया है
महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कमेटी हमेशा रचनात्मक कार्य करती रहती है
यह कमेटी सिर्फ मोहर्रम में नहीं दिखाई देती है हर त्यौहार में अमन पसंद लोगों व जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करती रहती है
कल 27 जून को 2:30 बजे चर्च (शास्त्री चौक) के पास इमामे हुसैन की याद में पौधा रोपण का कार्यक्रम होगा
वृक्ष रोपण अभियान में पार्षद छट्टी लाल गुप्ता ,सैयद वसीम इकबाल, शकील शाही ,कबीर अली, योगेंद्र गौड़ एडवोकेट,अफताब अहमद घोषी, आकिब अंसारी, कैस अख्तर, हामिद अंसारी, अशफाक मकरानी ,जावेद जमा अंसारी, अकील अहमद अंसारी ,नसीम अशरफ फारूकी तमाम लोग उपस्थित थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025