Tranding

सीडब्ल्यूसी ने किया रोशनी शिशुगृह व छात्रावास की निरीक्षण व भ्रमण।

समिति ने दिए सुधारात्मक निर्देश।

डाॅ. रामजी शरण राय

दतिया, मध्यप्रदेश।

किशोर न्याय अधिनियम-2015 के तहत गठित बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति प्राप्त न्यायपीठ) सीडब्ल्यूसी दतिया द्वारा रोशनी शिशुगृह का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं व सुविधाओं के बारे में जाना। शिशुगृह प्रबंधक संदेश शर्मा को व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए सुधारात्मक निर्देश दिए। जिसमें सीसीटीवी कैमरा सतत चालू रखने, शिशुगृह के बाहर पालना, डोर बेल लगाने के साथ ही वाटर कूलर हेतु निर्देश दिए ताकि शिशुगृह का संचालन बेहतर हो सके। 

इसी क्रम में बाल कल्याण समिति द्वारा झांसी बाईपास पर स्थित जिला स्तरीय कन्या छात्रावास का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। जिसमें छात्रावास अधीक्षक आरती यादव से आवश्यक जानकारी ली और छात्रावास को फिट फैसिलिटी घोषित करते हुए गंगा कक्ष को तय किया गया। जिसमें समिति के समक्ष प्रस्तुत बालिकाओं को निवासरत हेतु आदेशित किया जावेगा।  

उक्त भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान कल्याण समिति अध्यक्ष कल्पना राजे बैस, रामजीशरण राय, कृष्णा कुशवाहा, संतोष तिवारी, वैभव खरे के साथ ही रोशनी शिशुगृह व छात्रावास का स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी बाल कल्याण समिति सदस्य रामजीशरण राय द्वारा दी गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
34

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025