बाइक रैली में एस एस बी के जवान भी रहे शामिल।
*जब तक समाज नहीं आएगा आगे,तब तक पूरी नहीं होगी हमारी मुहिम - असिस्टेंट डायरेक्टर
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आज का युवा नशे की लत में अपने जीवन को ही नहीं ,अपने परिवार के सपनो उम्मीदो को भी खत्म कर देता है जो हर माँ बाप अपनी औलाद के लिए ख्वाब देखता है।
इंटरनेशनल ड्रग्स डे के मौके पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गोरखपुर इकाई के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद नवाज के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम व सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गोलघर से छात्र चौराहा तक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। सैकड़ो की संख्या में बाइक पर सवार यह जवान देश के युवाओं को नशा के प्रति जागरूक कर रहे हैं कि आपका जीवन अनमोल है इसे बर्बाद ना करें।
बाइक रैली को असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद नवाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो गोलघर यूनिवर्सिटी चौराहा छात्र संघ चौराहा होते हुए गोलघर आकर समाप्त हुआ।
मीडिया से बात करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के असिस्टेंट डायरेक्टर मोहम्मद नवाज ने कहा कि इंटरनेशनल ड्रग्स दे को हम लोग एक पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं जो 12 जून से 16 जून तक चलाया गया। इस क्रम में आज जागरूकता बाइक रैली निकली गई।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि जन समुदाय ड्रग्स के हानियों के बारे में जाने, इससे क्या दुष्प्रभाव पड़ता है ,इससे समाज ही नहीं देश को भी कितना नुकसान होता है । जन समुदाय को जागरूक करना है कि वह इससे दूर रहे और अपने बच्चों को भी बचाये, हमारी नौजवान पीढ़ी बुरी तरीके से नशे से ग्रसित हो रही है । मां-बाप अपने बच्चों का विशेष ध्यान दें ,वह देखे कि हमारा बच्चा जो पैसा ले रहा है वह कहां खर्च कर रहा है अकेलापन या चिड़चिड़ापन होने पर उसे डॉक्टर को दिखाएं की किस कारण से ऐसा कर रहा है कहीं आपका बच्चा ड्रग्स के नशे का आदि तो नहीं हो रहा है। जब तक समाज आगे नहीं आएगा तब तक हमारी यह मुहिम पूरी नहीं होगी। हम ड्रग्स फ्री सोसायटी अपने शहर को बनाएंगे, यह हमारा दृढ़ संकल्प है और हम इस पर लगातार कार्य कर रहे हैं हर साल निरंतर लोगों को जागरुक भी करते है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025