शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
कुमारबाग थाना पुलिस ने एक ही नंबर के दो स्कॉर्पियो सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि एक ही रजिस्ट्रेशन,इंजन और चेचिस नंबर की दो स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है,दोनों स्कॉर्पियो सासाराम (रोहतास)हो जिला परिवहन कार्यालय परिसर से जप्त किया गया है,सफेद रंग के दोनों स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर,इंजन नंबर,चेचिस नंबर एक समान है।
इस मामले में पुलिस प्रशिक्षण पुलिसअवर निरीक्षक,चंद्र किशोर कुमार केआवेदन पर चटपटिया थाना क्षेत्र के गिढ़धा निवासी,चंद्रिका यादव,नालंदा जिला के लहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत,भरावपर निवासी, विवेक कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू, रोहतास के तत्कालीन या वर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी,मोटरयान निरीक्षक और उनके कार्यालय के कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने इस मामले के आरोपी चंद्रिका यादव को गिरफ्तार कर लिया है,इनके विरुद्ध चटपटिया थानाअन्य थाना में कई मामले दर्ज हैं,वर्ष 2014 में इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
कुमार बाग थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने संवाददाता को बताया कि चोरी की गाड़ियों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने के रैकेट का पर्दा पास किया गया है एक ही नंबर के दो स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है चंद्रिका यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है मामले की जांच चल रही है। चंद्रिका यादव ने पैसा नहीं देने का नियत से अपना अपहरण हो जाने का हल्ला कर दिया हाल के दिन दहाड़े छावनी के पास से अपहरण कर लेने की खबरआग की तरह पूरी क्षेत्र में फैल गई, अपहरण के बाद पुलिस महकमा हरकत मेंआ गया, घटना के बाद सभी जगह पर अपहृत के बरामदगी के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। मामले की कमान खुद ही पुलिसअधीक्षक,अमरकेश डी नेअपने हाथ में ले लिया, हालांकि कुछ ही समय बाद कथित अपहृत,अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई,अपहृत के बरामदगी के बाद पुलिसिया जांच में अपहरण की बात झूठा साबित हुआ है,पुलिस जांच में मामले में चोरी की गाड़ियों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करने का रैकेट का खुलासा हुआ है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025